Jharkhand news:आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत युवक की 100 टन वोल्वो की चपेट में आने से मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_Hazaribagh : बड़कागांव प्रखंड स्थित एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस परियोजना के आउटसोर्सिंग कंपनी में त्रिवेणी सैनिक में कार्यरत घाटो निवासी मोहम्मद नौशाद की मौत 100 टन वोल्वो की चपेट में आने से हो गयी.
नौशाद त्रिवेणी सैनिक कंपनी में सेफ्टी डिपार्टमेंट में सेफ्टी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. 100 टन होल पैक माइंस से ओबी लेकर ओबी डंप देवरिया जा रहा था. नौशाद रेगुलर रूटीन के अनुसार फायर बिग्रेड वाहन चेक कर नीचे उतरा ही था, तभी अचानक 100 टन होल पैक तेजी से नीचे आकर नौशाद आलम को अपने चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:होटल के कमरे से एक युवक की लाश बरामद, महिला से होटल में गया था मिलने
घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. नौशाद की मौत पर एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक के अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया.
मामले को लेकर त्रिवेणी सैनिक के अधिकारी अरविंद दव ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपया, नौकरी, इंसुरेंस की राशि लगभग आठ लाख, तीन माह के वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं दी जाएगी.