Jharkhand news:अवैध शराब से लदी कार जप्त, शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार, शराब की मार्केट कीमत लाखों रुपये
1 min read
NEWSTODAYJ_रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में अवैध शराब से लदी एक कार पुलिस द्वारा जप्त की गई है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर हरी गोप बोकारो जिले के पिंडाजारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेबाटांड़ गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:22 साल की साली को ले भागा जीजा, पत्नी समझाने पहुंची तो दे दिया तलाक
गुरुवार की रात पुलिस को यह सूचना मिली थी रामगढ़ की ओर से एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड़ कर हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर मांडू थाना प्रभारी मणिदीप के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी दल गठित किया गया। पुलिस ने थाना गेट पर ही वाहन जांच अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान रामगढ़ की ओर से एक चार पहिया वाहन आते दिखाई दी जो रोड़ पर खड़े पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी गाड़ी को वापस मोड़ कर रामगढ़ की ओर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे छापामारी दल में शामिल टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् उस कार का चालक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
कार डब्ल्यूबी 02 वाई-9821 की तलाशी ली गयी, तो उक्त गाड़ी की डिक्की में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई। जब्त शराब की बोतलों में डेनिस स्पेशल कंपनी की 96 पीस और रिच एन रेयर कंपनी की 252 पीस शराब की बोतलें शामिल हैं।
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। साथ ही उसने बताया कि शराब से लदी कार को बिहार बॉर्डर के पास ले जाना था। इसके बाद वहां से दूसरी टीम उस कार को लेकर निकल जाती। उसने पुलिस को बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की शराब की बोतलें उसकी कार में थी।.