Jharkhand news:अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर मचा बवाल,विरोध में 14 और 15 नवंबर को आदिवासी संगठनों के साथ सम्मेलन
1 min read
NEWSTODAYJ_Jharkhand:अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से जैसी बयानबाजी कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि अभिनेत्री विशेष विचारधारा से प्रभावित हैं. पिछले दिनों उन्होंने देश की आजादी पर बयान दिया. जिससे देश की जनता आहत है. अपने बयानों से अभिनेत्री हमेशा आरएसएस विचारधारा को आगे बढ़ाती हैं. ऐसा संदेह है कि उन्हें बयानों के लिये ही पद्मश्री सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया है. ये बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,भारी मात्रा में हथियार बरामद
आदिवासियों को किया जायेगा एकजुट :
भाकपा माले के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 14 और 15 नवंबर को राज्य में कार्यक्रम है. 14 नवंबर को राजभवन के समक्ष जन कंवेशन है. वहीं, 14 और 15 नवंबर को आदिवासी संगठनों के साथ सम्मेलन है.