Jharkhand news:अपनी पत्नी और डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी की पति ने की हत्या ,पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने आई तो कूदा ट्रक के आगे
1 min read
NEWSTODAYJ_गिरिडीह: एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया लेकिन इस दौरान हत्यारोपी पति ने पुलिस, परिजनों के सामने ही ट्रक के सामने कूदकर जान दे दी. यह सनसनीखेज मामला पीरटांड़ का है. दरअसल 6 अक्टूबर की शाम को पीरटांड़ थाना इलाके के बराकर नदी के किनारे फंदे से झूलती एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. दो दिनों बाद मृतका की पहचान पचंबा थाना इलाके परसाटांड़ निवासी भूपेश मल्लाह की पत्नी खुशबू देवी के तौर पर हुई. इसके बाद एसडीपीओ मनोज कुमार और इंस्पेक्टर आदिकांत महतो के निर्देश पर थाना प्रभारी पवन सिंह ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:गोवंश ले जा रहे गो तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत,चार गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा
जांच में हुई हत्या की पुष्टि
जांच शुरू हुई तो यह साफ होने लगा कि महिला की हत्या की गई है. इसके बाद परसाटांड़ से दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. दोनों से पूछताछ हुई तो शक मृतका के पति भूपेश मल्लाह पर गया. भूपेश को थाना लाया गया.
भूपेश से पूछताछ हुई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस को यह बताया कि पत्नी से हो रहे झगड़ा के कारण वह तनाव में था. 5 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी और बेटी को मायका( बोकारो जिला के चन्द्रपुरा अंतर्गत दुग्धा) जाने के लिए बस पर बिठा दिया. बस पर बिठाने के बाद वह बाइक पर सवार होकर पीछे-पीछे आने लगा. भूपेश ने गिरिडीह-डुमरी पथ पर कठवारा के पास बस को रुकवाया और पत्नी तथा बेटी को बाइक पर बैठाकर बराकर नदी के किनारे ले गया. यहां भूपेश ने पत्नी की सामने बेटी का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया. यहां उसकी पत्नी रोती रही लेकिन भूपेश का दिल नहीं पसीजा. इस घटना के बाद पति-पत्नी के बीच बरकार नदी के किनारे फिर से झगड़ा होने लगा. इस बार भूपेश ने अपनी पत्नी की भी गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं लाश को बराकर जंगल में फंदे पर लटका दिया. जबकि बेटी की लाश को नदी के किनारे ही गाड़ दिया. दोनों की हत्या के बाद भूपेश मछली मारने के बहाने दो बार बराकर नदी के किनारे पहुंचा. उसे लगा कि अब मामला शांत हो जाएगा.