Jharkhand news:अज्ञात महिला की तालाब में मिली लाश,फैली सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग उस वक्त हैरान हो गए, जब एक अज्ञात महिला की लाश तालाब में तैरते देखी। यह लाश राजधानी रांची के बड़ा तालाब में तैर रही थी। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। कोई भी महिला की पहचान नहीं कर सका।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने जमकर पीटा,पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया
आसपास के लोगों की मानें तो महिला को इस इलाके में पहले कभी नहीं देखा। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है। साथ ही हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच में जुट गई है।
पुलिस महिला का मोबाइल तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल मिलने से कई राज खुल सकते हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।