Jharkhand news:अगले 3 वर्षों में झारखंड में सड़क निर्माण पर 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान,सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़क की सुविधा पहुंचाने के दिशा में सक्रिय राज्य सरकार
1 min read
NEWSTODAYJ_झारखंड में व्यापक पैमाने पर सड़क का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके स्पष्ट संकेत दिया है. उन्होंने अगले 3 वर्षों में झारखंड में सड़क निर्माण पर 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था. उनकी इस घोषणा के बाद से झारखंड में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं को शुरू करने और उसे जल्द से जल्द पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़क की सुविधा पहुंचाने के दिशा में सक्रिय हो गई है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:छह हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम,साढ़े सात लाख रुपये की हुई लूट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस वर्ष अप्रैल में 3,550 करोड़ की लागत वाली 7 रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था. इसके अलावा उन्होंने 14 अन्य सड़क परियोजनाओं की नींव भी रखी थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार झारखंड में सड़क निर्माण परियोजनाओं पर अगले 3 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा था, ‘भारतमाला प्रोजेक्ट अगले साल तक पूरी हो जाएगी. इससे इकोनोमिक कॉरिडोर का विकास होगा. हमें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार भारतमाला प्रोजेक्ट में उल्लिखित सड़क परियोजनाओं को लेकर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर उसे केंद्र को भेजेगी.’