
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट में शुरू हुई मामलों की सुनवाई , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई…
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई होने के लिए कॉज लिस्ट में विभिन्न मामले सूचीबद्ध किए जा चुके हैं।
- इसके बाद हाईकोर्ट बिल्डिंग और परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया था जिसके बाद आज भी पुनः सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड हाईकोर्ट में आज से पूरे मामलों की सुनवाई शुरू हो रही है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई होने के लिए कॉज लिस्ट में विभिन्न मामले सूचीबद्ध किए जा चुके हैं।दरअसल हाईकोर्ट के सेवा कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सभी प्रकार के कार्य स्थगित कर दिए गए थे।
इसके बाद हाईकोर्ट बिल्डिंग और परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया था जिसके बाद आज भी पुनः सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।वहीं, हाईकोर्ट एसोसिएशन के अधिवक्ता धीरज कुमार के मुताबिक 18 अगस्त दिन मंगलवार को कोरोना वायरस जांच की परिसर में व्यवस्था की गई है ।
जहां सभी कर्मचारियों के साथ अधिवक्ताओं और अन्य सहयोगी की भी जांच की जाएगी।बता दें कि कई मामले अब भी सुनवाई और फैसले के इंतजार में पेंडिंग पड़े हुए हैं।इसकी वजह से हाईकोर्ट के काम को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की मांग हो रही थी।
लेकिन संक्रमण की जद में आ चुके परिसर को सैनिटाइज किया जाना भी जरूरी था।झारखंड हाईकोर्ट में संक्रमण का खतरा पिछले दिनों काफी बढ़ गया था जिसके बाद कार्य को स्थगित करते हुए परिसर में कर्मचारियों के लिए ताला जड़ दिया गया था।अब जबकि सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है तो एक बार फिर से अदालत सुचारू रूप से लेकिन कुछ एहतियातों के साथ अपना काम शुरू करेगी।