Jharkhand Election : उप चुनाव की तैयारी प्रशासन ने कसी कमर…
1 min read
Jharkhand Election : उप चुनाव की तैयारी प्रशासन ने कसी कमर…
NEWSTODAYJ बोकरो : बेरमो उप चुनाव की घोषणा के साथ ही जहाँ विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी जोड़ तोड़ की गणना आरम्भ कआरम्भ कर दी है। इसी के तहत आज़ ज़िले के उपायुक्त राजेश कुमार सिंह नेस पहुँचकर ई वी एम का जायजा लिया और मशीनों की स्थिति से अवगत हुए,
यह भी पढ़े…Drowned young man : नदी में एक युवक डूबा लेकिन अब तक पता नही चल पाया , तलास लगातार जारी…
वही दूसरी तरफ आज से मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी आरम्भ हुई। कई चरणों मे ये प्रशिक्षण होना है। कोविड 19 को लेकर इस चुनाव में विशेष सतर्कता का प्रशिक्षण भी शामिल है। गौरतलब है कि बेरमो के पूर्व विद्यायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए आगामी 3 नवम्बर को बेरमो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है।