Jharkahnd news:पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को 08 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_पलामू:ACB की टीम ने गढ़वा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को 08 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा पेयजल स्वक्षता विभाग के बड़ा बाबू त्रिलोचन प्रसाद को उनके कार्यालय में योजना में आठ हजार घुस लेते किया गिरफ्तार। उड़सुग्गी में पानी टावर की योजना में भुगतान को लेकर ले रहा था घुस। शिकायतकर्ता के शिकायत पर एसीबी की टीम ने की कार्यवाई।