Jharia News : गौशाला के बिचाली घर में आग लगने से लाखों का बिचाली जल कर हुआ राख , आस पास में हड़कंप…
1 min read
Jharia News : गौशाला के बिचाली घर में आग लगने से लाखों का बिचाली जल कर हुआ राख , आस पास में हड़कंप…
NEWSTODAYJ : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ताकोला स्थित गौशाला के बिचाली घर में आग लगने से लाखों का बिचाली जल कर हुआ राख।घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने गौशाला समिति प्रबंधक मुन्ना पांडे को दी।आग की सूचना मिलते ही आनन फानन में मुन्ना पांडये उक्त स्थल पहुँचे और देखा कि बिचाली गोदाम में भयावह आग लगी हुई है । इसके बाद उन्होंने आग की सूचना फायर विभाग और झरीया थाना को दी।वही फायर विभाग से पहले ग्रमीणों ने बाल्टी गैलेन से पानी डालकर आग बुझाने की काफी कोशिश की। परन्तु आग पर काबू नही पाया जा सका । कुछ देर बाद फायर विभाग की गाड़ी उक्त स्थल पहुचीं
यहाँ देखे वीडियो।
ओर घंटों कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम में रखे बिचाली जल कर पूरी तरह खाक हो चुकी थी ।वही मुन्ना पांडेय ने इस घटना के सम्बंध में बताया कि आग कैसे लगी है इसका पता नही चला है।उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाया गया हो ।यह तो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी । लेकिन इस आगजनी में लगभग 10 लाख की बिचाली जल कर खाक हो चुकी हैं।फिलहाल झरिया पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।