
Jharia News : दूषित पानी पीने को लोग मजबूर , जनप्रतिनिधि द्वारा सिर्फ मिलती आश्वासन…
NEWSTODAYJ धनबाद : नगर निगम वार्ड 39 के सुनाटॉड इन्द्रा चौक के समीप दर्जनों महिलाएं, पुरूष, बच्चे व बच्चियां रोज सुबह आपको पानी लेकर आते जाते दिखेंगे। बच्चो के हाथों में कलम कॉपी लेकर पढ़ाई होनी चाहिए लेकिन इस तरह समय पानी ढोने में समय देगे तो फिर सब पढ़े सब बढ़े कैसे सार्थक होगा। कोयला नगरी धनबाद में कोयले की डस्ट खाने को मजबूर लोगो इस तरह दूषित पानी पीएंगे तो फिर किस तरह से लोगो
को बौद्धिक ज्ञान व शारिरिक विकास कैसे संभव होगा।इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जरूर ही इस तरह के मामले संज्ञान में लेकर निष्पादन करने या कोई वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगो को दूषित जल से होने वाली बीमारी से बचाया जा सके।चुनावी सभा में दिए हुए भाषण को जमीनी हकीकत में कब बदलेंगे।