
JEE Main exam 2020 : जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू , सोशल डिस्टनसिंग का रखा गया ख्याल…
- रांची के तुपुदाना सेंटर में छात्र और उनके अभिभावक एकत्रित होने लगे थे। एडमिट कार्ड पर जारी टाइमिंग के मुताबिक दो घंटे पहले छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है।
- तीन गेट से छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। गेट पर प्रवेश करते ही छात्रों को हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होती है।
NEWSTODAYJ : रांची : जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू हो गई। परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक ली जाएगी।पर सुबह करीब छह बजे से ही रांची के तुपुदाना सेंटर में छात्र और उनके अभिभावक एकत्रित होने लगे थे। एडमिट कार्ड पर जारी टाइमिंग के मुताबिक दो घंटे पहले छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। एंट्री गेट के बाहर सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है।
इसके लिए गेट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का गोला बनाया गया है। तीन गेट से छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। गेट पर प्रवेश करते ही छात्रों को हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होती है। स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को अपने साथ लाये मास्क को हटा कर सेंटर की ओर से उपलब्ध मास्क दिया जा रहा है।परीक्षार्थियों को नियमों की जानकारी माइकिंग के माध्यम से दी जा रही है।
इसमें एंट्री गेट के नंबर से लेकर सोशल डिस्टनसिंग के नियमों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही क्या-क्या डॉक्यूमेंट साथ रखना है।इसके बारे में भी बताया जा रहा है।परीक्षार्थियों के साथ आये अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है। उन्हें केंद्र से बाहर सोशल डिस्टनसिंग के नियमों के पालन की हिदायत दी जा रही थी।