Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज , गुब्बारे , लाइट से सज धज कर तैयार मंदिर…
1 min read
Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज , गुब्बारे , लाइट से सज धज कर तैयार मंदिर…
- कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इस बार जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
- आमजन अपने घरों में भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:16 बजे से विभिन्न अंतरालों पर रात 12:47 बजे तक है।
NEWSTODAYJ : (ब्यूरो रिपोर्ट) भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंगलवार को सिद्धि योग में मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इस बार जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। मंदिर में केवल पुजारी और प्रबंधन समिति के लोग ही धार्मिक अनुष्ठान पूरे करेंगे।
आमजन अपने घरों में भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:16 बजे से विभिन्न अंतरालों पर रात 12:47 बजे तक है। हालांकि, साधु-संत और वैष्णव संप्रदाय से जुड़े श्रद्धालु बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग के संयुक्त संयोग में कृष्णाष्टमी मनाएंगे।
धनबाद के आचार्य मदन बाबा ने बनारसी और मिथिला पंचांगों के आधार पर बताया कि इस बार 11 अगस्त दिन मंगलवार को मिथिला पंचांग के अनुसार सुबह 6.22 बजे अष्टमी तिथि शुरू होगी, जो 12 अगस्त को सुबह 8.09 बजे तक है। बनारस पंचांग के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजकर 14 मिनट पर अष्टमी तिथि प्रारंभ हो रही है जो अगले दिन बुधवार को 08.01 बजे समाप्त होगी। साधु-संत और वैष्णव संप्रदाय से जुड़े श्रद्धालु बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग के संयुक्त संयोग में बुधवार को कृष्णाष्टमी मनाएंगे।
भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीविष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
कई मंदिरों में आज मनेगी जन्माष्टमी
मंगलवार को धनबाद कोयलांचल के अन्य मंदिरों में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंगलवार की रात ही मनाया जाएगा। द्वारिका मंदिर के आचार्य रूपेश पाठक ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए मंदिर को सजाया गया है। मंदिर में रात आठ बजे से भजन-कीर्तन होगा और मध्य रात्रि 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंगलवार को मंदिर के पुजारी भगवान का जन्मोत्सव मनाते हुए भजन-कीर्तन करेंगे।
यह भी पढ़े…Isolation facility Dhanbad : 12 अगस्त से शुरू होगी होटल आइसोलेशन की फैसिलिटी – उपायुक्त…
इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव कल
पटना के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। मंदिर में 151 कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना होगी। मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि पूजा में सिर्फ मंदिर के पुजारी और पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे। श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।