Iron smuggling : 50 किलो लोहा के साथ दो चोर गिरफ्तार , दोनों को भेजा गया जेल…
1 min read
Iron smuggling : 50 किलो लोहा के साथ दो चोर गिरफ्तार , दोनों को भेजा गया जेल…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के महुदा पुलिस अंचल क्षेत्र के भाटडीह ओपी पुलिस ने बीती रात बीसीसीएल के मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी में लोहा चोरी करते हुए रंगे हाथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बीती रात दोनों चोरो को पकड़कर महुदा थाना के हवाले किया गया।घटना के संबंध में ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि मुरलीडीह कोलियरी में इसके पहले भी चोरी की कई वारदात हो चुकी थी।
परन्तु चोर को पकड़ने में हम असफल हो रहे थे। फिर हमने जाल बिछाया और सिपाहीयों को गुप्त स्थान पर रखकर पहरेदारी शुरु की।बीती रात में दो की संख्या में चोर पहुंचे थे, लोहा लेकर जाने की तैयारी में थे। तभी बीसीसीएल के सूरक्षा गार्ड ने हमलोगों को सूचना दिया।उसके बाद हमलोग एक बंद आवास से लगभग 50 किलो स्केरब लोहा ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। दोनों को पकड़कर महुदा थाना के हवाले किया गया।दोनों ने अपना नाम महुदा बस्ती निवासी मुस्तकीम अंसारी उर्फ कबलीया तथा किशन राय बताया। ओपी प्रभारी ने कहा कि दोनों चोरो से पता किया जा रहा कि इस टीम में कितने लोग शामिल है। उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।