IPL 2022:सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को दी करारी शिकस्त,एडेन मार्करम ने की छक्कों की बरसात
1 min read
NEWSTODAYJ_मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 25वें मैच में राहुल त्रिपाठी की 37 गेंदों में 71 रन (6 छक्के और 4 चौके) की धुआंधार पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइर्स को 13 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. एडेन मार्करम ने 17वें ओवर में ही छक्कों की बरसात करते हुए मैच सनराइजर्स हैदराबाद की झोली में डाल दिया. एडेन मार्करम ने 36 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली. मार्करम ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
यह भी पढ़े….IPL 2022:गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया, गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहुंचा टॉप पर
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीतीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (नाबाद 49) की धुआंधार पारी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रसेल ने 26 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, उमरान मलिक ने दो विकट झटके, जबकि मार्को जेनसेन, जगदीश सुचित और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 38 रन बनाए. इस दौरान, एरोन फिंच (7), वेंकटेश अय्यर (6) और सुनील नरेन (6) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया और टीम के लिए तेजी से रन बटोरे