
Inflation : आलू , सब्जी का महंगाई का मार झेल रहे आम जनता , 200 रुपए खर्च के बाद भी आधा थैले लेकर मायूस होकर लौट रहे घर…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलनांचल में अचानक सब्जी के दामों में उछाल के कारण लोगों के घर का बजट बिगडऩे लगा है। हरी सब्जी के साथ-साथ आलू के दाम भी बढ़ गए हैं, जिससे कम मात्रा में लोग सब्जी खरीद रहे हैं।सबसे ज्यादा लोग सब्जी में आलू का उपयोग करते हैं और महीना भर से आलू के दाम 30 रुपए किलो थे जो अब बढ़कर 31 रुपए किलो हो गए हैं।
साथ ही टमाटर 40 से 60 रुपए किलो पर पहुंच गया है। सब्जी महंगी होने का कारण बारिश और बाहर से सब्जी कम मात्रा में आना बताया जा रहा है, क्योंकि सब्जी से वर्तमान में बाहर से ही महंगी सब्जी आ रही है। आलू और टमाटर कोल्ड स्टोर से आ रहे हैं। बारिश के कारण सब्जी की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। सब्जी विक्रेता विकास साव ने बताया कि मंडी में थोक में ही महंगी सब्जी मिल रही है,
जिससे फुटकर में भी महंगे दामों पर बेचनी पड़ रही है। अचानक ही सब्जी के दामों में उछाल आ गया है, जिससे लोग कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। सब्जी खरीदने पहुंचे प्रकाश सिंह ने बताया कि चार दिन पहले तक सब्जी के दाम कम थे, लेकिन अब दाम बढऩे से 200 रुपए में आधे थैला सब्जी भी नहीं आ रही है।क्षेत्र में कम मात्रा में होती है सब्जी क्षेत्र में बहुत कम मात्रा में सब्जी की खेती होती है और बाहर से सब्जी आने के कारण भी दामों पर असर पड़ता है। यदि बाहर से सब्जी की आवक अच्छी होती है तो दाम कम रहते हैं और कम सब्जी आने पर दाम बढ़ जाते हैं।बाजार में सब्जी के दाम सब्जी दाम।
आलू 35 रुपए , लौकी 40 रुपए , शिमला मिर्च 100 रुपए , टमाटर 60 रुपए , करेला 60 रुपए, अरबी 40 रुपए , धनिया पत्ती 200 रुपए , मिर्च 80 रुपए , बरबटी 40 रुपए , नेनुआ 30 रुपए।