
India Meteorological Department : झारखंड , बिहार और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन की बढ़ी चिंता , 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश संभव है इसलिए उसने लोगों को चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर सहित 19 जिलों में तेज हवा और गरज के साथ तेज बारिश के आसार हैं , तो कहीं पर बिजली भी गिर सकती है।
तो वहीं दक्षिण बिहार के पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया सहित 19 जिलों में हल्की बारिश का मौसम बना हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है।
जबकि ओडिशा पहले ही भारी बारिश के कारण बाढ़ की मार सह रहा है, महानदी के साथ-साथ अन्य कई नदियां उफान पर हैं जिस कारण राज्य के 20 जिले प्रभावित हैं, कटक, जाजपुर, केंद्रपड़ा, खोर्धा, पूरी और भद्रक जिलों में स्थिति बहुत गंभीर है, ऐसे में विभाग के अलर्ट जारी होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मालूम हो कि राज्य सरकार के मुताबिक अब तक बाढ़ की वजह से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े…Chinese App Ban : LUDO और PUBG हो गई बैन, देखिए 118 बंद हुए ऐप्स की लिस्ट देखें…
अगले 3-4 दिनों के दौरान रायलसीमा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी से भारी बारिश की आशंका है और इसलिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है, आईएमडी ने कहा है कि बिजली गिरने की आशंका है।
जबकि राजस्थान में मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, बीते चौबीस घंटे में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है तो वहीं विभाग ने सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जैसलमेर व जोधपुर जिले में भारी बारिश की आशंका है।