
India-China Clash : भारत और चीनी सैनिकों के बीच फिर झड़प, श्रीनगर-लेह हाईवे को किया बंद , सेना की गाड़ियों की आवाजाही जारी….
- पेगोंग झील के दक्षिण हिस्से में यह घटना हुई। इस झड़प के बाद श्रीनगर-लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
- हाईवे को सेना की लाइफ लाइन कहा जाता है।चीनी सैनिकों ने पहले बनी सहमति के आधार पर तय सीमा का उल्लंघन की कोशिश करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया।
NEWSTODAYJ :(एजेंसी)भारत और चीन के सैनिकों के बीच 29-30 अगस्त की रात पूर्वी लद्दाख में फिर झड़प हुई। चीनी सैनिकों ने तय सीमा से आगे घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया। पेगोंग झील के दक्षिण हिस्से में यह घटना हुई।
इस झड़प के बाद श्रीनगर-लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। सेना की गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी। इस हाईवे को सेना की लाइफ लाइन कहा जाता है।चीनी सैनिकों ने पहले बनी सहमति के आधार पर तय सीमा का उल्लंघन की कोशिश करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया।
On the night of 29/30 August, PLA troops violated the previous consensus arrived at during military & diplomatic engagements during an ongoing standoff in Eastern Ladakh and carried out provocative military movements to change the status quo: Col Aman Anand, PRO, Army pic.twitter.com/mSjoZJ4Ijg
— ANI (@ANI) August 31, 2020
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सैनिकों के बीच सिर्फ हाथापाई हुई या फिर फायरिंग भी हुई। भारतीय सैनिक पहले ही तैयार थे, इसके चलते उन्होने चीनी सैनिकों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि चीनी सैनिकों ने पेगोंग सो झील के पास दक्षिणी हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना बातचीत के जरिए शांति बनाए रखने में विश्वास रखती है, लेकिन अपनी सीमा की रक्षा करने में भी सक्षम हैं।
Indian troops pre-empted this PLA activity on the Southern Bank of Pangong Tso Lake, undertook measures to strengthen our positions and thwart Chinese intentions to unilaterally change facts on ground: Col Aman Anand, PRO, Army https://t.co/oTQNAw5ebr
— ANI (@ANI) August 31, 2020
इस मामले को सुलझाने के लिए चुशूल में भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत जारी है।इससे पहले भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे।
इस झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य करने के लिए लगातार बात चल रही है, इसके बावजदू चीन अपनी आदत से बाज नहीं आया और उसने 29 अगस्त की रात को फिर तयशुदा सीमा से आगे बढ़ने की कोशिश की।