
IND Vs ENG 2021 : भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी20 मैच , अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 5 टी 20 (T20) मैचों में टक्कर लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कोरोना संकट की वजह से इस सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6: 30 बजे होगा।
पांच सीरीज T20 मैचों के इस सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर टेस्ट सीरीज के उलट काफी रन बनने की संभावना है। मोटेरा की पिच निश्चित तौर पर सपाट होगी जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरतों के मुताबिक होगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। दोनों टीमों में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऐसे में दर्शकों को ढेरों बाउंड्री देखने को मिल सकती हैं।
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया आत्मविश्वास से सराबोर है, वहीं इंग्लैंड टीम भी कम नहीं है। ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 में नंबर वन टीम है। उनके पास नंबर वन टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी हैं. साथ ही सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे लिमिटेड ओवर्स के खिलाड़ी भी हैं।