
न्यूज़ सुने
|
Increase in petrol and diesel : डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज बढ़ोतरी…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों की ओर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है।आज डीजल की कीमत में 25 से 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 30 पैसे से 33 पैसे तक बढ़ी है।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।शहर डीजल पेट्रोल दिल्ली 73.87/83.71,कोलकाता 77.44/85.19,मुंबई 80.51/90.34,चेन्नई 79.21/86.51।