
Increase in Lpg Prices: कोरोना महामारी के बाद अब आम आदमी को महंगाई की मार एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम….
NEWSTODAYJ_Lpg Prices:कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई का झटका भी झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कई सेवाओं व वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। नए नियम लागू होने की वजह से आम आदमी की जेब प्रभावित हुई है। आपको बता रहे हैं कि एक जुलाई से किन-किन चीजों के दाम बढ़े हैं।
सिलिंडर के बढ़े दाम
इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।