
न्यूज़ सुने
|
यहाँ देखे वीडियो।
INAUGARATION : वासेपुर में कॉग्रेस कार्यलय पर लगा कोरोना का चन्द्र ग्रहण,कोरोना काल के बाद बड़े ही धूम धाम से होगी उद्घाटन…
- जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए कोंग्रेसियों ने एक दिन मुकर्रर किया है।
- कॉग्रेस नेता राशिद रजा उर्फ झुनू के अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
NEWSTODAYJ धनबाद : आजादी के कई वर्षों के बाद वासेपुर में कॉग्रेस कार्यालय खुल कर तैयार पर कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए कोंग्रेसियों ने एक दिन मुकर्रर किया है।ताकि लोगो से सोशल डिसेन्स बना रहे और जिला प्रशासन एवं सरकार की ऐसे नियमो को पालन किया जा सके।
जिसे लेकर आज वासेपुर में कॉग्रेस नेता राशिद रजा उर्फ झुनू के अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कॉग्रेस के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक पहुँचे।
पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने बताया के वासेपुर में एक अच्छा कांग्रेस कार्यालय खोलने का सपना आज पूरा हुआ है,जिसे लेकर कॉग्रेस परिवार में खुसी का माहौल है।
यह भी पढ़े…SET AN EXAMPLE : बेहद दुर्लभ ऑपरेशन, पेट में 90 दिनों तक रखा जाएगा खोपड़ी का हिस्सा…
वहीँ मीडिया से बात करते हए कॉग्रेस नेता राशिद रज़ा ने बताया के जैसे ही कोरोना खत्म होगा कॉग्रेस के कई बड़े मंत्रियों के साथ इस कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
वहीँ इस मौके पर कॉग्रेस नेता राशिद रज़ा के साथ निसार आलम,अफजल खान,फारूक खान,सलीम अंसारी,सैफ अली,इरफान आलम,अन्य लोग मौजूद थे।