IMPACT : लड़की की पिटाई करने वाले थाना प्रभारी सस्पेंड , लड़की ने लिखित शिकायत में मारपीट करने का लगाया आरोप…
1 min read
IMPACT : लड़की की पिटाई करने वाले थाना प्रभारी सस्पेंड , लड़की ने लिखित शिकायत में मारपीट करने का लगाया आरोप…
न्यूज़ टुडे ने लड़की की पिटाई वायरल विडियो का खबर प्रमुखता से खबर की लिखी गई इस संबध में अनुरंजन किस्पोट्टा एसपी से हमारे संवादाता ने दूरभाष पर बात की एसपी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए बरहेट थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है आगे की जांच की जा रही है।
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिले के बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक के ऊपर एक महिला ने बेरहमी से मारने का आरोप लगाया है महिला ने झारखंड सरकार के प्रेषित लेटर पर लिखा है ,मैं राखी कुमारी पिता स्वर्गीय विनोद दास ग्राम बरहेट संथाली (एनटीपीसी)इरकॉन रोड थाना बरहेट जिला साहिबगंज झारखंड के रहने वाली हूं
मुझे दिनांक 22/07/2020 दिन बुधवार को थाना प्रभारी ने मुझे थाना पर बुलाया और मैं थाना गई और थाना प्रभारी ने पूछने लगा तुम्हारा मां शिकायत क्या है कि तुम रामु मंडल से शादी करने वाली हो तब हम बोले हम दोनों आपस में प्यार करते हैं और शादी करेंगे हम रामु मंडल से ही शादी करेंगे इतने में थाना प्रभारी हरीश पाठक मुझे बहुत खराब खराब गाली देने लगा।
जो इस आवेदन में लिखने लायक नहीं है और मेरा माथा का चुल पकड़कर मारने लगा और मुझे उल्टा दिया नाक से खून निकाल दिया। इसके बाद हम को उठाकर मेरा भाई लाया और प्राइवेट में इलाज कराया अभी भी दवा चल रहा है मुझे बुखार भी हो गया है
उसी अवस्था में हम दोनों के परिवार वाले मिलकर हम दोनों को 23 को शादी करवा दिया अब हम रामू मंडल के साथ उसके घर में खुशी से रह रही हूं अतः उपरोक्त बिंदुओं को देखते हुए। मेरे साथ छेड़छाड़ करने वाले थानेदार के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। वहीं एसपी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए बरहेट थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है आगे की जांच की जा रही है।