
न्यूज़ सुने
|
Illegal trading : नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश , पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी , भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद…
NEWSTODAYJ रांची : नामकुम थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरवल चरनाबेडा में अवैध रूप से चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, छापेमारी रांची के एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थानाप्रभारी प्रवीण कुमार एवं खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने घर में चल रही फैक्ट्री से 15 कार्टून में रखी 170 बोतल तैयार शराब, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, ढक्कन, खाली बोतल, बोतलों में लगने वाला सरकारी होलोग्राम, एक मारुति 800 कार (बीआर14ई-4277) को जब्त किया है, हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि नकली शराब बनने की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली थी, उनके निर्देशन में टीम ने छापामारी की।
पुलिस को आता देख कारोबार में शामिल लोग फरार हो गए, एजबेस्टस के बने कमरे से शराब व अन्य सामान बरामद किया गया, उन्होंने बताया कि घर सरवल चरनाबेडा के रहने वाले नाने कच्छप का है, कमरे की तलाशी लेने पर नाने का बेटा अजय कच्छप एवं अन्य दो लोगों का आधार कार्ड मिला है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : 306 कर्मियों को बैंक ट्रांसफर में भेजी गई 92700 रुपये की प्रोत्साहन राशि…
इसकी जांच की जा रही है, संभवत: जिनका आधार कार्ड है वे लोग इस अवैध धंधे में शामिल होंगे, सूत्रों की माने तो किसी विजय सिंह को गांव के ही एक व्यक्ति ने कमरा किराए पर दिया था।विजय सिंह ही कारोबार का मुख्य सरगना है।मामले में नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।