Illegal business : 44 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त, 2 गिरफ्तार , बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था…
1 min read
Illegal business : 44 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त, 2 गिरफ्तार , बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था…
- ट्रक में बेतरतीब तरीके से 44 मवेशियों को लादकर तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था।
- मवेशियों से लदे ट्रक को रामगढ़ से होते हुए गोला, बरलंगा के रास्ते बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा है। छापेमारी के लिए दो अलग-अलग दो टीम गठित की गई थी।
NEWSTODAYJ : रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में रविवार की अहले सुबह रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू ने चितरपुर में मवेशियों से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में बेतरतीब तरीके से 44 मवेशियों को लादकर तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था।
मौके पर ही पुलिस ने ट्रक चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया।रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से लदे ट्रक को रामगढ़ से होते हुए गोला, बरलंगा के रास्ते बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा है। छापेमारी के लिए दो अलग-अलग दो टीम गठित की गई थी।
इसमें से एक टीम रजरप्पा थाना पुलिस को चितरपुर में और दूसरी टीम गोला थाना पुलिस को सिकीदिरी घाटी में तैनात किया गया। डीएसपी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह करीब 4.30 बजे चितरपुर के शिवालय रोड के पास से 44 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त किया गया।साथ ही चालक मो. अजरुद्दीन बिंदियों, थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो व उपचालक मो. शाहनवाज लखना, थाना बरही, जिला हजारीबाग काे गिरफ्तार किया गया है।
इन पर झारखंड गौवंशी अधिनियम 2005 एवं अन्य पर धाराओं के तहत रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापामारी में रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, गोला थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता व पैंथर के जवान सहित कई जवान मौजूद थे।