ILLEGAL BUSINESS : छापामारी कर 10 साइकिल सहित 20 बोरा कोयला जब्त किया…
1 min read
ILLEGAL BUSINESS : छापामारी कर 10 साइकिल सहित 20 बोरा कोयला जब्त किया…
- कोयला चोर पुलिस को आते देख भाग खड़े हुये।
- आउट सोर्सिंग से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी होती है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भौरा पुलिस ने बुधवार अहले सुबह 4 बजे कालीमेल डुमरी दामोदर नदी घाट के समीप छापामारी कर 10 साइकिल सहित 20 बोरा कोयला जब्त किया जबकि कोयला चोर पुलिस को आते देख भाग खड़े हुये।बताते चले कि भौरा ओपी के थ्री पीट और फॉर ए पेच आउट सोर्सिंग से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी होती है.
पहले तो कोयला तस्करी दिन में होती थी लेकिन अब यह अबैध धन्धा रात के 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक चलती है।कोयला तस्कर नदी पार कर के उक्त स्थान पर आते हैं और स्थानीय कोल तस्करो से कोयला खरीद कर उसे जहाजटांड़ दामोदर नदी घाट या फिर कालीमेल डुमरी बिनोद पुल होकर नदी उस पार चले जाते हैं।
बीते रात्रि किसी ने इसकी सूचना जोरपोखर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को दिया फिर इंस्पेक्टर के निर्देश पर भौरा ओपी के स० अ० नि० धर्मनाथ सिंह और शलेन्द्र कुमार यादव अपने दल बल के साथ काली मेला पहुंच गये और कोयला चोरो को घेर लिया कोयला चोर अपने को पुलिस से घिरता देख अपना अपना साइकिल और कोयला छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुये वही पुलिस कोयले और साइकिल को जब्त कर ओपी ले आयी है।