
न्यूज़ सुने
|
High Court : चारा घोटाला का आरोपी लालू यादव की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई…
NEWSTODAYJ रांची : चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज का दिन बेहद अहम है।आज लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।जस्टिस अपरेस सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के कॉज़ लिस्ट के नंबर सात पर मामला सूचीबद्ध है।दरअसल चाईबासा कोषागार से तकरीबन 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को 24 जनवरी 2018 को 5 साल की सजा सुनाई गई थी।
जेल में लालू यादव ने ढाई साल से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है।इसी को आधार बनाते हुए लालू यादव के अधिवक्ता की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई है।यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।जमानत याचिका में ये भी कहा गया कि लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है और उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है।वो कई तरह की बीमारी आदि से पीड़ित है।वहीं, हाईकोर्ट के अंदर किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।28 अगस्त को इस मामले में सुनवाई हुई थी लेकिन सुनवाई हो पाने के कारण आज की तारीख मुकर्रर की गई थी।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव की जमानत की अर्जी काफी अहम है मानी जा रही है। कुछ समय पहले लालू प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है।इससे पहले, उन्हें चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत दी गई थी।फिलहाल लालू यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। पहले वो रिम्स के पेइंग वार्ड में रहते थे लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्हें डायरेक्टर बंगले में रखा गया है।