
न्यूज़ सुने
|
Hemp smuggling : 180 किलो गांजा वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा , एक गिरफ्तार , एक फरार…
- पुलिस द्वारा खदेड कर पकडा गया जिसमें तीन अपराधी,शेख असगर, शेख फिरोज,अकरम खान भागने में सफल रहे एंव एक व्यक्ति शाहरूख खान उम्र-26 थाना-मुसाबनी निवासी को गिरफ्तार किया गया।
- सरायकेला एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की विगत कुछ दिनो से क्षेत्र में पशु तस्करी एंव अवैध मादक पदर्थों की तस्करी संबंध में लगातर सूचना मिल रही थी।
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : सरायकेला के कपाली में वाहन जांच के दौरान कपाली थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने 180 किलो गांजा के साथ आजद बस्ती निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया , इस मामले को जिला के एसपी मो अर्सी ने खुलासा किया।सरायकेला एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की विगत कुछ दिनो से क्षेत्र में पशु तस्करी एंव अवैध मादक पदर्थों की तस्करी संबंध में लगातर सूचना मिल रही थी।
जिसको लेकर वाहनो की सघन जाँच एंव छापामारी चल रही थी इसी क्रम में चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें पूलिस बल को देखते हुये इनोवा गाड़ी के चालक द्वारा तेजी से भागने का प्रयास किया गया जिसे कपाली पुलिस द्वारा खदेड कर पकडा गया जिसमें तीन अपराधी,शेख असगर, शेख फिरोज,अकरम खान भागने में सफल रहे।
एंव एक व्यक्ति शाहरूख खान उम्र-26 थाना-मुसाबनी निवासी को गिरफ्तार किया गया,तथा इनोवा गाड़ी को जाँच करने पर उसमे,दो बोरा में बंद कुल 93 पीले रंग प्लस्टिक के पैकेट में गांजा की बरामदगी हुआ।पुछताछ में पकडाये अभियुक्त के द्वारा बतया गया की गांजा को आजादनगर,निवासी सिकन्दर के पास पहुँचाया जा रहा था। वही पुलिस ने सेलो टेप से पैक किया हुआ करीब 2 किलो गांजा का 93 बंडल कुल वजन करीबन 18८ किलो हैं।