
NEWSTODAYJ_दिवाली पर पटाखे चलाने से बहुत अधिक प्रदूषण होता है. यह अस्थमा और सांस संबंधी अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकता है. पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं कोविड से संक्रमित लोगों या इसकी चपेट में आने वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ा सकता है. ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. दिवाली पर निकलने वाले विषाक्त धुएं से सबसे ज्यादा फेफड़ों पर असर होता है. फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूर है ताकि सांस संबंधी बीमारियों से बचा जा सके. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो जरूरी बातें.
दिवाली के बाद फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है
घर के अंदर दीये और मोमबत्ती लगाने से प्रदूषण फैलता है. ऐसे में आप घर के अंदर के प्रदूषण से बचने के लिए इंडोर प्लांट्स की मदद लें. दिवाली के बाद घर के अंदर ज्यादा से ज्यादा इंडोर प्लांट्स लगाएं और प्रदूषण को कम करें. घर के अंदर एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें.