Havoc of speed : भीषण सड़क हादसा में युवक की मौत…
1 min read
Havoc of speed : भीषण सड़क हादसा में युवक की मौत…
NEWSTODAYJ : सरायकेला । NH-33 से आदित्यपुर को जोड़ने वाली मुख्य पर हुआ बड़ा हादसा , आनंदपुर में बंगाल नम्बर की इंडिका कार ने फुटबॉल खेलकर आ रहे युवक को रौंदा युवक की मौके पर ही हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क को जाम ।सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आनंदपुर में दिखा एक बार फिर रफ्तार का कहर जिसमें बंगाल नंबर के इंडिका कार ने फुटबॉल खेल कर आ रहे युवक को रौंदा जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उनका कहना है.
कि वह एक लोता कमाने वाला था । वही उसकी बहन ने कहा कि मैं और मेरी बुजुर्ग माता-पिता की पालनहार को छीन लिया गया। वहीं झामुमो के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो का कहना है कि यहां आए दिन बालू गाड़ी द्वारा सड़क हादसा होते रहते हैं ना ही कभी प्रशासन इस पर ध्यान दिए हैं और ना ही इस पर कोई कार्रवाई किए हैं।