Hathras case : हाथरस की घटना को लेकर जमशेदपुर की महिला उतरी सड़क पर कर रही विरोध, कहा दोषियों को फांसी दो…
1 min read
Hathras case : हाथरस की घटना को लेकर जमशेदपुर की महिला उतरी सड़क पर कर रही विरोध, कहा दोषियों को फांसी दो…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर जिले में उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना ने पूरे देश को झक झोर दिया हैं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक आम जनता सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदशन कर रहें और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहें ।
यह भी पढ़े…Tribute : सासंद एवं विधायक ने नम आंखों से इमानुएल मुर्मू को दिए श्रद्धांजलि…
वहीं आज करंडीह चौक पर मेराकी ट्रस्ट के महिला सदस्यों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदशन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया।वहीं सड़क पर उतर कर विरोध कर रही मेराकी ट्रस्ट की सचिव रीता पात्रो ने कहा कि 24 घंटे के अंदर ही ।
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि इस तरह की दोबारा घटना नही हो,वहीं बिना परिजनों को बताये शव जलाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए इस घटना की जितनी बजी निंदा की जाय कम हैं।