Hathras case : हाथरस की घटना पर पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा आरोपियों को फांसी की सजा मिलें…
1 min read
Hathras case : हाथरस की घटना पर पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा आरोपियों को फांसी की सजा मिलें…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर जिले में उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना ने पूरे देश को झक झोर दिया हैं, देश मे लोग सड़क पर उतर कर लगातार रोजाना विरोध प्रदशन कर रहें, और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहें ,वहीं जमशेदपुर के पूर्व सांसद सुमन महतो ने अपने महिला समर्थको के साथ केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया और आरोपियों को फांसी देने की मांग किया।
वहीं पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा कि हाथरस की घटना काफी निंदनीय है, हम यह कहेंगे यूपी सरकार के पाले हुए गुंडे के द्वारा यह किया गया हैं ? ,बीजेपी सरकार का यह नारा था बेटी बचाव बेटी पढ़ाव ,लेकिन आये दिन इस तरह की घटना सुनने को मिलता हैं ,यहाँ तक मीडिया को भी पीड़ित परिवार से मिलने नही दिया जा रहा था आप समझ सकते हैं,हम मांग करते हैं आरोपियों को फाँसी की सजा मिलना चाहिए।