
न्यूज़ सुने
|
Guru Nanak Jayanti 2020 : सिखों के गुरु गुरुनानक देव कि आज 551 वी जयंती कोयलांचल के सभी गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाई गई…
NEWSTODAYJ : धनबाद।आज गुरु नानक जयंती है सिखों के गुरु गुरुनानक देव कि आज 551 वी जयंती कोयलांचल के सभी गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाई गई. खासकर जिले के बैंक मोड इलाके के बड़ा गुरुद्वारा में विशेष तौर पर इस उपलक्ष्य में आयोजन किया गया लेकिन कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इस बार बहुत ही कम हर्ष उल्लास के साथ जयंती को मनाया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : 1119 रेल यात्रियों की कोरोना जांच में सभी मिले निगेटिव…
बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कोरोना कहर को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रकाश पर्व मनाया गया. सभी श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका और 48 घंटों से चला आ रहा अखंड आज समाप्त हुआ.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : स्पेशल आरटी पीसीआर में 550, ट्रू-नाट में 148 का लिया सैंपल…
उसके बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ उन्होंने कहा कि अगले वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ इस वर्ष की कमी को भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और धूमधाम से गुरु नानक देव महाराज की जयंती को मनाया जाएगा।