Groom beating in wedding pavilion : शादी मंडप में दूल्हे की पिटाई , दूल्हे को रूठना पड़ा महंगा , आधा दर्जन घयाल , स्थिति गंभीर…
1 min read
Groom beating in wedding pavilion : शादी मंडप में दूल्हे की पिटाई , दूल्हे को रूठना पड़ा महंगा , आधा दर्जन घयाल , स्थिति गंभीर…
NEWSTODAYJ : बिहार के बक्सर में शादी मंडप में दूल्हे की पिटाई।शादी-विवाह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष में तनातनी की नौबत का आना-जाना सामान्य बात है। हंसी-मजाक और रूठने-मनाने की परंपरा तो मान्य है ही, पर कभी-कभार तनाव इस कदर बढ़ जाती है कि मारपीट का गंभीर मामला सामाने आ जाता है। कुछ ऐसी ही घटना बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में घटी।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पुलिस ने पान मसाल, गुटखा और अवैध शराब के लिए छापेमारी की…
हुआ यूं कि गांव में शादी की रस्म पूरी होने के बाद मंडप में खाना खिलाने के बाद पांव पूजन परंपरा के दौरान दूल्हा अनिल के रूठने के बाद दुल्हन पक्ष के लोग भडक गए और दूल्हे को जमकर कूट डाला।बताया जा रहा है कि वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच विवाद इतना बढ गया कि आपस में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दूल्हा समेत उसके चाचा और भाई जख्मी बताए जा रहे हैं। चाचा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़े…Ranchi News : लालू प्रसाद के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद झारखंड की सियासत में उबाल…
गांव वालों के अनुसार, सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा के पुत्र अनिल मिश्रा की बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव के उपेंद्र मिश्रा के घर आई थी। सुबह में शादी मंडप में दूल्हे का पांव पूजने की परंपरा चल रही थी। दूल्हा रूठ गया तो उसके ससुर उपेंद्र मिश्रा मनाने के लिए एक हजार रुपये देने लगे। लेने से दूल्हे ने इनकार कर दिया। दूल्हे का मान-मनौवल शुरू हुआ,
यह भी पढ़े…Jharkhand News : अज्ञात वाहन के टक्कर से गर्भवती हिरण की मौत…
तो बात विवाद में बदल गई और देखते-देखते वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई कर दी।मारपीट इतनी हिंसक हो गई कि वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। इसकी सूचना थाने तक पहुंच गई। वहां मौजूद एसआई संजय शर्मा ने बताया कि करहंसी गांव में शादी के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की घटना हुई है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।