
न्यूज़ सुने
|
Government of Jharkhand : ई ग्रास पर करें लॉगइन, घर बैठे प्राप्त करें स्टाम्प पेपर…
NEWSTODAYJ रांची : लोगों को घर बैठे ई स्टांप उपलब्ध हो इसी उद्देश्य के साथ झारखंड सरकार द्वारा ई ग्रास सेवा शुरू की गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति संबंधित शुल्क ऑनलाइन जमा कर स्टाम्प प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्टांप शुल्क के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा jharnibandhan.gov.in के ईग्रास मॉड्यूल में व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन करते समय इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्टांप शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।इस संबंध में जिला अवर निबंधक सुभाष कुमार दत्ता ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को काफी फायदा होगा।
अब लोग अपनी जरूरत के हिसाब से घर बैठे ही किसी भी कार्य हेतु शुल्क ऑनलाइन जमा कर किसी भी राशि का स्टांप प्राप्त कर सकते हैं।अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही है तो वे समाहरणालय स्थित निबंधन कार्यालय में आकर भी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझ सकते हैं।