
Good News : आधार कार्ड , पासपोर्ट के लिए अब आपको पोस्ट ऑफिस में बनवाना होगा , यह शुरू हो गई सुविधा…
- अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना आधार कार्ड संबंधी सभी काम कर सकते हैं।पासपोर्ट भी बनवा सकते हैं।
- रांची के दोनों प्रधान डाक घर में लोगों ने इस सेवा का लाभ लेना शुरू भी कर दिया है। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद ये सेवाएं शुरू हुईं।अब पहले की तरह लोग नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे।
NEWSTODAYJ रांची : लॉकडाउन की वजह से यदि आप अपना आधार कार्ड या पासपोर्ट नहीं बनवा पाये हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना आधार कार्ड संबंधी सभी काम कर सकते हैं।पासपोर्ट भी बनवा सकते हैं।राजधानी रांची स्थित दोनों प्रधान डाक घर (जीपीओ, मेन रोड एवं जीपीओ, डोरंडा) में ये सेवाएं शुरू हो गयी हैं।बुधवार से रांची के दोनों प्रधान डाक घर में लोगों ने इस सेवा का लाभ लेना शुरू भी कर दिया है।
यह भी पढ़े…Chinese App Ban : LUDO और PUBG हो गई बैन, देखिए 118 बंद हुए ऐप्स की लिस्ट देखें…
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद ये सेवाएं शुरू हुईं।अब पहले की तरह लोग नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे, आधार कार्ड में यदि कोई संशोधन या अपडेट करना है, तो वह भी यहां करवा सकेंगे।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के डर की वजह से लोग इस वक्त घर से कम निकल रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।इसलिए जीपीओ में फिलहाल भीड़ कम है।यहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि पहले काफी भीड़ हुआ करती थी।इस वक्त भीड़ नहीं है।
शायद कोरोना की वजह से लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं।आधार कार्ड बना रहे कर्मचारियों ने बताया कि पहले हर दिन 200 से 250 लोगों के आधार कार्ड यहां बन जाते थे।बुधवार को दोपहर तक मात्र 20 लोग ही आये थे, जिनके कार्ड बनाये गए।पासपोर्ट बनाने का काम भी जीपीओ में चल रहा है।लोगों को ग्राहक सेवा सुविधा का लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।आधार और पासपोर्ट बनाने का काम सुबह से शाम तक चलता है।
जरूरी कागजात के साथ वहां जाकर लोग ये दोनों सेवाएं ले सकते हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 25 मार्च, 2020 को घोषित लॉकडाउन की वजह से सारी सेवाएं बंद हो गयीं थीं।पांच महीने बाद ये सेवाएं शुरू हुईं हैं, लेकिन कोरोना के खतरे के मद्देनजर लोग अभी कम आ रहे हैं।