Gandhi Jayanti : महात्मा गांधी की 151वें जयंती मनाई गई…
1 min read
Gandhi Jayanti : महात्मा गांधी की 151वें जयंती मनाई गई…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : गांधी चौक पर पाकुड़ झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृतव में महात्मा गांधी की 151वें जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव जी ने कहा की अप्रतिहत स्वतंत्रता सेनानी, अतुलनीय देशभक्त, जन-जन के बापू राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था, पूर्व-स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रतिष्ठित व सम्मानित नेता थे। और उन्हें शांति और अहिंसा के अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में माना जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दुनिया भर में उनके विशाल योगदान के लिए काफी प्रशंसा मिली। महात्मा गांधी के जन्मदिवस को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
बापू हमारी परम्परा के ऐसे विरले चिंतक हैं, जो प्रकाश के साथ-साथ अंधकार को भी दूर तक देखते थे। हमारे चिंतन में जो सर्वोच्च था, वह महात्मा गाँधी के रूप में शरीर धारण कर हमारे समीप खड़ा हो गया। महात्मा गाँधी एक ज्ञान-ज्योति थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए उपायुक्त ने की एसओपी जारी…
मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, संयुक्त सचिव महमूद आलम, युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर सचिव रियाज अंसारी, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप, नूर आलम, जहूर आलम, तौफीक अहमद, प्रकाश सिंह, अंसार अंसारी, शहनवाज इक़बाल, हासिम खान आदि ने गांधी जी को माल्यार्पण कर नमन किए।