Gandhi Jayanti 2020 : गांधी जयंती के अवसर पर दिलाया गया कर्मियों एवं महिला समूहों को स्वच्छता का शपथ…
1 min read
Gandhi Jayanti 2020 : गांधी जयंती के अवसर पर दिलाया गया कर्मियों एवं महिला समूहों को स्वच्छता का शपथ…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में जेएसलपीएस के द्वारा गांधी जयंती स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नवार्ड के डीडीएम शालीन लकड़ा ने शिरकत की वही इसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने की साथ ही साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया गया।
वही बताते चले कि महात्मा गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस के साथ-साथ जेएसएलपीएस कर्मियों एवं महिला समूह के दीदियों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाई आ गया ताकि समाज में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार किया जा सके लोक स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रह सके वही इस कार्यक्रम के दूसरे भाग में जेएसएलपीएस के माध्यम से चयनित 60 लोगों को स्वरोजगार प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाना है जिसे लेकर भी नवार्ड के डीडी एम ने कर्मियों को दिशा निर्देशित एवं सुझाव दिए ताकि क्षेत्र में स्वरोजगार का द्वारा बड़े लोग आत्मनिर्भर बने तथा स्व रोजगार से जुड़े तथा अपना आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकें।
यह भी पढ़े…Crime News : विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी…
वही इस कार्यक्रम के दौरान बरवाडीह प्रखंड नवार्ड के एसबीएम कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन क्षेत्र के लोगों को कार्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। जिनमे मुर्गीडीह बरवाडीह एवं जुरूहार गांव शामिल रहे।वही स्वच्छता शपथ के दौरान बैठक में मौजूद जेएसएलपीएस कर्मियों एवं महिला समूह के दीदियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। “जिसमे मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा तथा समय दूँगा, अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वर्ष में 100 घंटे एवं सप्ताह में 2 घंटे देने की भी शपथ बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा ली गई साथ ही साथ यह भी शपथ लिया गया कि ना मैं गंदगी करूंगा ना गंदगी करने दूंगा।आगे इस शपत के दौरान पहले मैं मेरा परिवार मेरा ग्राम मेरा शहर एवं मेरे देश को स्वच्छ बनाए रखने की पद्धति पर चलने का भी प्रण लिया गया साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे
स्वच्छता मिशन को भी जन-जन तक पहुंचाते हुए उसका प्रचार प्रसार करने को लेकर भी दिशा निर्देश जेएसएलपीएस कर्मियों को तथा बैठक में उपस्थित महिला समूह को दीदियों को दिया गया।इस बैठक के दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड (पलामू एवं लातेहार) शालीन लकड़ा,समन्वयक बिहार प्रदेश युवा परिषद विकास कुमार गुप्ता,कार्यकर्ता बिहार प्रदेश युवा परिषद बीरेंद्र माली ,बीपीएम अभय कुमार,सीसी बसंती कुमारी, सुमित्रा देवी जेएसएलपीएस के कर्मी एवं महिला समूह लोग उपस्थित रही।