Fraud against enterprises : लॉकडाउन में उद्यमों के खिलाफ धोखाधड़ी दोगुना बढ़ी , भारतीय व्यवसायों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी…
1 min read
Fraud against enterprises : लॉकडाउन में उद्यमों के खिलाफ धोखाधड़ी दोगुना बढ़ी , भारतीय व्यवसायों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी…
NEWSTODAYJ : झारखंड (धनबाद)कोविड- 19 महामारी पर अंकुश पाने के लिये लगाये गये.लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में भारतीय उद्यमों के खिलाफ आनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास दोगुने हो गए।अमेरिका की सूचना और आंतरिक दृष्टि रखने वाली कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जैसे जैसे अर्थव्यवस्था को खोले जाने का क्रम शुरू हुआ धोखाधड़ी के प्रयास के मामलों में भी कमी आती चली गई।ट्रांस यूनियन नामक इस कंपनी ने पाया कि लॉकडाउन के पहले चरण (11 मार्च से लेकर 18 मई के बीच) में भारतीय व्यवसायों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास महामारी से पहले की अवधि (एक जनवरी से 10 मार्च 2020) के मुकाबले 121 प्रतिशत बढ़ गए।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में 647 नये संक्रमित मिले, दो मरीज की हुई मौत…
कंपनी ने कहा है कि 19 मई से 25 जुलाई के बीच जैसे ही काम धंधे शुरू होने लगे तो धोखाधड़ी के इन प्रयासों में गिरावट आने लगी और लॉकडाउन के पहले चरण के मुकाबले ऐसे प्रयास 29 प्रतिशत कम हो गए। कंपनी धोखाधड़ी से बचाव का समाधान पेश करती है। कंपनी 40 हजार से अधिक वेबसाइट और ऐप पर नजर रखती है और अरबों डालर के लेनदेन पर खुफिया नजर रखती है। ट्रांसयूनियन के भारत स्थित कार्यालय में धोखाधड़ी, निदान और वैकल्पिक डेटा के प्रमुख शालीन श्रीवास्तव ने कहा धोखाधड़ी करने वाले ये लोग अपने प्रयासों में असफल रहे क्योंकि उद्यमों द्वारा अपनाये गए सुरक्षा उपायों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए।