Food distribution : जनवितरण प्रणाली संचालक ने किया उपभोक्ताओं के खाद्यान वितरण…
1 min read
Food distribution : जनवितरण प्रणाली संचालक ने किया उपभोक्ताओं के खाद्यान वितरण…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के बरवाडीह में शनिवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले छेचा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के संचालक निजाम खान के द्वारा उपभोक्ताओं के खाद्यान वितरण किया गया।बताते चलें कि 3 अगस्त को ग्रामीण उपेंद्र प्रसाद, शहाबुद्दीन खान, इरशाद खान, रामप्यारी बैठा,सत्येंद्र प्रसाद, देवराज तिवारी, लालू बैठा, खरीदन हरिजन, आशा देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ लिखित आवेदन कांग्रेस के इंटक प्रदेश सचिव प्रिंस राज गुप्ता के माध्यम से अंचला अधिकारी को सौंपा था।जिसमें यह कहा गया था।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : आज पांच लोग अस्पताल से कोरोना को हराकर 50 हुए डिस्चार्ज…
कि जन वितरण प्रणाली संचालक द्वारा उपभोक्ताओं के 2 से 5 किलो राशन कम दिया जाता है तथा शिकायत करने पर एक दर्जन से अधिक कार्ड धारियों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया। इसे लेकर अंचलाधिकारी एवं इंटक प्रदेश सचिव प्रिंस राज गुप्ता के द्वारा संज्ञान लिया गया।वही शनिवार को राशन से वंचित ग्रामीण देवराज तिवारी, लालू बैठा, खरीदन हरिजन, आशा देवी शहाबुद्दीन खान, इरशाद खान, उपेंद्र प्रसाद समेत अन्य उपभोक्ताओं को जन वितरण संचालक निजाम खान के द्वारा उनके हक राशन शनिवार को दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष एवं खुशी देखी जा रही है।वही जन वितरण दुकान संचालक निजाम खान ने कहा कि आगे से इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना नहीं होगी ।
लाभुकों को तथा कार्डधारियों को समय उनकी यूनिट के अनुसार ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य निष्पादन करूंगा आगे से किसी भी उपभोक्ता एवं ग्रामीण को किसी भी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगा।इस दौरान कांग्रेस के मनिका विधानसभा अध्यक्ष झारखंड प्रदेश इंटक प्रदेश सचिव प्रिंस राज गुप्ता एवं पंचायत समिति सुभाष सिंह मौजूद रहे इनकी निगरानी में ही खाद्यान्न प्राप्त से वंचित लाभुकों के बीच दुकानदार निजाम खान के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया। इस मौके पर इंटक प्रदेश सचिव प्रिंस राज गुप्ता ने कहा कि खाद्यान्न से वंचित लोगों के बीच खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है ।
जन वितरण प्रणाली दुकानदार मुझे आश्वस्त किया है कि आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा एवं ग्रामीण तथा उपभोक्ताओं को समय राशन उपलब्ध कराया जाएगा। पंचायत समिति सुभाष सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना की पूर्ण आवृत्ति आगे नहीं होगी मैं कार्ड धारियों तथा उपभोक्ताओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी तरह की खाद्यान्न की कमी इस कोरोना काल में नहीं होने दी जाएगी।वही इस मौके पर सलाउद्दीन अंसारी,अरूण, राजा ,शुभम दुबे,संजीव कुमार,