Firing live video : नकाबपोश अपराधियों ने “ढुल्लू महतो” समर्थक के घर मे की फायरिंग CCTV में कैद(देखें विडियो)…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1138805796517207/
Firing live video : नकाबपोश अपराधियों ने “ढुल्लू महतो” समर्थक के घर मे की फायरिंग CCTV में कैद(देखें विडियो)…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बेहद करीबी माने जाने वाले राजेश गुप्ता के घर पर देर रात फायरिंग हुई दो नकाबपोश अपराधी ने दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गया राजेश गुप्ता ने कतरास थाने में इस घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी की रास बिहारी लाल मौके पर पहुंचे बाइक सवार जो भाग रहे थे उसे ठीक आगे सीसीटीवी फुटेज में एक इस कार पर जाते दिख रही है।
यह भी पढ़े…Elephant panic : हाथियों ने धान की फसल को किया बर्बाद किसान परेशान…
सीसीटीवी फुटेज में बाइक चालक हेलमेट में नजर आ रहा है जबकि गोली चलाने वाले अपने चेहरे में सादे कपड़े से ढका था पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने गोली चलाई है। ढुल्लू महतो की करीबी के घर की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले रेस्टोरेंट संचालक अभय सिंह के रेस्टोरेंट पर और घर पर हमला हाल ही में फायरिंग कर चुके हैं अभय सिंह की पत्नी की शिकायत जेल में बंद नीरज सिंह हत्याकांड के सूत्र अमन सिंह व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है अभय सिंह के घर मैं भी हमलावरों के द्वारा फायरिंग की गई थी।