
Fir on khesari lal yadav : सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले खेसारी के खिलाफ लखनऊ के गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज…
NEWSTODAYJ बिहार: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले खेसारी के खिलाफ लखनऊ के गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिल्म निर्माता आरआर पांडे ने खेसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि खेसारी ने उनके बेटे प्रदीप कुमार उर्फ चिंटू को फोन पर धमकाया था।
आरआर पांडे का कहना है कि खेसारी लाल यादव अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभ्रद पोस्ट शेयर कर रहे हैं.उन्होंने बताया फरवरी और मार्च में प्रदीप अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान खेसारी और उनके साथ चार लोगों ने मिलकर सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ गलत पोस्ट किए साथ ही उनके पोस्ट पर अभद्र कमेंट्स भी किए.