
न्यूज़ सुने
|
Fierce politics : शीलापट पर नाम अंकित को लेकर सियासत ,सांसद और विधायक में धमासाना…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा में शीलापट पर नाम अंकित कराने को लेकर दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी में घमासान चल रहा है। बताते चलें कि पिछले 2 दिन पूर्व दुमका सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा पहुंचे थे और प्रोटोकॉल का हवाला देकर एक बयान दिया था कि जामताड़ा में प्रोटोकॉल के तहत विकास योजनाओं के शीलापट पर सांसद का नाम नहीं लिखा जाता है।
यह भी पढ़े…World Literacy Day 2020 : विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर रैली निकाला गया…
सांसद ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शीलापट पर सांसद का नाम अंकित किया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस बयान से जामताड़ा विधायक भड़क गए और जमकर सांसद पर बरसे यहां तक की गैर संसदीय भाषा का भी प्रयोग कर कहा की बच्चा मैं पैदा करूंगा नामांकन करेगा कोई और विधायक ने कहा सांसद काम लाए और शीलापट पर नाम दिखाएं । उन्होंने कहा मैं यहां का मालिक हूं और मैं यहां का मुख्यमंत्री हूं विधायक ने कहा कि सांसद बुतरू है बच्चा है उसे ज्ञान की अभाव है। उसे हम से सीखना चाहिए।