Fast tag from the plaza : टोल प्लाजा से फास्ट टैग लगे गाड़ी 3 सेकेंड में करेंगे टोल पार,बिना फास्टटैग के डबल होगी चार्ज – टोल प्रबंधक…
1 min read
Fast tag from the plaza : टोल प्लाजा से फास्ट टैग लगे गाड़ी 3 सेकेंड में करेंगे टोल पार,बिना फास्टटैग के डबल होगी चार्ज – टोल प्रबंधक…
NEWSTODAYJ धनबाद : निरसा के मैथन स्थित टोल प्लाजा पर ऑटो पायलट यानी मानव रहित टोल वसूली की शुरुआत कर दी गयी है। लेकिन आज मध्य रात से बिना फास्टटैग गाड़ियों से डबल चार्ज वसूला जाएगा। इस संबंध में टोल प्रबंधक रंजन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के सभी 10 लेन ऑटो पायलट बना दिया गया है। 15 फरवरी के बाद से एक भी गाड़ी बिना फास्टटैग के टोल पास नहीं कर पाएंगे। फास्टटैग नही होने पर वैसे गाड़ियों से सरकार के निर्देशानुसार डबल चार्ज वसूलने का प्रावधान है। वही प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि मानव रहित टोल वसूली से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Saraswati Puja 2021 : माँ की प्रतिमा को अंतिम रूप देने जुटे मूर्तिकार…
स्केनर मशीन के सहयोग से गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा तथा गाड़ी मालिक के खाते से पैसे कट कर टोल के खाते में चला जाएगा। जो पूरी प्रक्रिया में 3 सेंकेंड का समय लगेगा। और गाड़ी मालिक को टोल प्लाजा पार करने का मैसेज चला जायेगा। फिलहाल टोल के अप और डाउन लेन के एक – एक काउंटर में केस लिया जाता था लेकिन आज रात से पूरी तरह से बंद हो जाएगी।सरकार के आदेश अनुसार आज के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेगी और पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा और गाड़ी बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगी।