Fake fence : जमीन ऑन लाइन में बहुत बड़ा फर्जी बाड़ा , रैयतों को काफी दिक्कत – विधायक…
1 min read
Fake fence : जमीन ऑन लाइन में बहुत बड़ा फर्जी बाड़ा , रैयतों को काफी दिक्कत – विधायक…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर : पूर्व मंत्री सह मांडर विधान सभा के विधायक बंधु तिर्की ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा की प्रदेश मे 2014 में भाजपा के सरकार बनी थी जिसमे मुख्यमंत्री रघुवर दास थें अधिकांश मामले विशेष कर मेंबर बोर्ड ऑफ रेभनु से लेकर हल्का कर्मचारी यूँ कहे पूरा प्रसाशन राजस्व मामले पर ध्वस्त हो चुका हैं,
यह भी पढ़े…Against : आस्था स्पेन टाऊन सोसायटी के लोगो ने किया विरोध…
हम इस लिए ऐसा कह रहे हैं कि ऑन लाइन में बहुत बड़ा फर्जी चल रहा हैं जिसमे मूल रैयतों को काफी दिक्कत हो रही हैं, इसमे अंचल कर्मचारी हल्का कर्मचारी जमीन माफिया में गंठ जोड़ हैं ,वहीं जितने भी तरह के दस्तावेज है पंजी 2 ,मूल पंजी को ही पूरी तरह तहस- नहस कर दिया गया हैं इसको लेकर रैयतों को पूरे प्रदेश में परेशानी हो रही हैं।
पूरे प्रदेश में जमीन की लूट मची हुई हैं, वहीं पूरे जिले में हम जा- जा कर लोगो को जागरूकता करने का काम कर रहे हैं , अंचल के जो कर्मचारी और पदाधिकारी है उनको हम सचेत करना चाहते हैं, मूल रैयतों को जमीन से बेदखल कर दिया जा रहा है हमलोगों ने 15 सिपतम्बर को रांची में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदशन भी किये तब जा कर प्रसाशन की नींद खुली, हम कहना चाहते है भृस्ट अंचल अधिकारी और पदाधिकारी के खिलाफ एक उलगुलान करने की जरूरत हैं।
यह भी पढ़े…Politics : झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार कांग्रेस में दोबारा शामिल…
इस लिए हमलोग निर्णय लिए है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के तमाम अंचल कार्यलय में 14 अक्टूबर को धरना प्रदशन करेंगे, वहीं अंचल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।