
Factory explosion : पटाखा फैक्टरी में धमाका, हादसे में 7 लोगों की मौत , कई किलोमीटर तक आवाज सुनी गई…
NEWSTODAYJ : चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर में पटाखों की एक फैक्टरी में आज सुबह हुए एक भीषण धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद इमारत में आग लग गई। कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया है। फैक्टरी में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार राज्य के कुड्डालोर में पटाखों की एक फैक्टरी में रोज की तरह शुक्रवार को भी काम चल रहा था। इसी दौरान आग लग गई और एक जोरदार धमाके के साथ भयंकर विस्फोट हुआ। इस धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा। कई किलोमीटर तक आवाज सुनी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।कुड्डालोर के एसपी एमश्री अभिनव ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।