Explosion News : मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग,हादसा देख स्थानीय लोग हुए हैरान
1 min read
मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग,हादसा देख स्थानीय लोग हुए हैरान
NEWSTODAYJ : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। इसका वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुलेट बाइक एकदम नई थी
और युवक उस नई बाइक से यात्रा करते हुए मंदिर पूजा कराने पहुंचा था। मोटरसाइकिल का मालिक रविचंद्र मैसूर लगभग 387 किमी.
दूरी से नॉन-स्टॉप चलाकर नया वाहन खरीदने के बाद गुंतकल मंडल के नेट्टिकंती अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचा था, जहां ये घटना हुई।