EVM House Inspection : उपायुक्त ने किया ईवीएम – हाउस वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण…
1 min read
EVM House Inspection : उपायुक्त ने किया ईवीएम – हाउस वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने बीएसएल उच्च विद्यालय सेक्टर-1/B स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि सुरक्षा सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही वेयर हाउस गेट पर लगाए गए सील की जांच की।
यह भी पढ़े…Ambitious plan : जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।
मासिक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सील आदि की स्थिति का भौतिक निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : पूजा समितियों के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) तथा एसडीएम ने की बैठक…
उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।