
ENTERTAINMENT : बंदर और कुत्ते की लड़ाई का रोमांचक वीडियो वायरल….लोग काफी आनंद ले रहे हैं…
- कुत्ते की बिस्कुट खाने के लिए रोमांचक लड़ाई, लोग बंदर और कुत्ते की इस वीडियो किलिप को देखकर काफी आनंद।
- बिस्कुट फेंक कर दिया गया तो आपस मे ही सबसे पहले खाने के लिए लड़ाई करने लगे।
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : सोशल मीडिया में तेजी से हो रही बंदर और कुत्ते की बिस्कुट खाने के लिए रोमांचक लड़ाई, लोग बंदर और कुत्ते की इस वीडियो किलिप को देखकर काफी आनंद लें रहे है और पसंद कर रहे हैं,1 मिनट 59 सेकेंड का यह रोमांचक वीडियो किलिप है।यह भी पढ़े… वीर शहीद सिदो कान्हो के वंशजों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात रामेश्वर मुर्मू की मौत की C.B.I जांच की मांग…बताया जा रहा है कि गोविंदपुर के खखरी पड़ा के रहने वाले समाज सेवी निर्मल सिंह के घर मे अचानक एक बंदर कहीं से आ गया और घर के पालतू कुत्ते के साथ दोस्ती हो गया, वहीं घर के लोगो के द्वारा बंदर और कुत्ते को खाने के लिए जब बिस्कुट फेंक कर दिया गया तो आपस मे ही सबसे पहले खाने के लिए लड़ाई करने लगे।यह भी पढ़े… ग्रामीण क्षेत्र 27 और शहरी क्षेत्र के 11 PDS डीलर निलंबित…वहीं बंदर कभी कुत्ते का पैर खींचता तो कभी गले पकड़ता तो कभी उसके शरीर पर चढ़ जाता तो कभी कुत्ते को पटक देता, इस वीडियो किलिप को निर्मल सिंह के परिवार के लोगो ने रोमांचक दृश्य को देखकर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया, सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।