Engineer beaten : विद्युत चोरी को रोकने गए JEE अभियंता की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई , JEE अभियंता बुरी तरह से घायल ,विभाग ने बिजली की ठप…
1 min read
Engineer beaten : विद्युत चोरी को रोकने गए JEE अभियंता की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई , JEE अभियंता बुरी तरह से घायल ,विभाग ने बिजली की ठप…
NEWSTODAYJ देवघर : विद्युत चोरी को रोकने गए जसीडीह के JEE अभियंता की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई जिसके बाद JEE अभियंता बुरी तरह से घायल हो गए जिन का इलाज जसीडीह सीएचसी में चल रहा है JEE अभियंता ने तीन लोगों के खिलाफ जसीडीह थाने में मामला दर्ज कराया है घटना के संबंध में JEE अभियंता राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वह जसीडीह थाना क्षेत्र के धरवाडीह गांव गए थे।
जहां पर एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की बिजली से कुछ काम करवाया जा रहा था जिसके बाद इन्हें मना किया गया तो पास में मौजूद तीन लोग और आ गए और उसके बाद कन्या अभियंता ने बिजली विभाग को फोन कर लोगों को बुलाया लेकिन उसके पहले ही मकान के मालिक और तीन लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे और ईट से इनके ऊपर हमला कर दिया जिससे यह बुरी तरीके से घायल हो गए ।
इसके बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची और इनको घायल अवस्था में ही जसीडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र लाया जहां पर इनका प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद JEE अभियंता ने जसीडीह थाने में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। JEE अभियंता की पिटाई के विरोध में जसीडीह विद्युत विभाग ने जसीडीह क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।